पुरस्कार देकर सम्मानित

ByDhan Singh Bist

Jun 5, 2023

हरिद्वार!  विश्व पर्यायवारण दिवस के अवसर पर् श्यामपुर क्षेत्र मे गाजीवाली स्थित बाबा वीरभद्र सेवा न्यास आश्रम परिसर मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के दसवीं और बाहरवी के मेधावी होनहार छात्रों को पत्रकारो की संस्था एन्यूजे की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थाना ध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने जागरूक करते हुए कहा कि पर्यायवरण संरक्षण विश्व स्तरीय समस्या है जिसके लिए पुरा विश्व् चिंतित है। हमे आज समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है।

महामंडलेशर जूना अखाड़ा स्वामी गर्व गिरी ने कहा कि आज के युवा समाज का आइना है जिन्हे पर्यायवारण के संरक्षण का पर्ण लेना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण मे योगदान करना चाहिए इस अवसर पर नीम, आम, जामुन आदि के फलदार और छायादर पौधों का रोपण भी किया गया। एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकचंद भट्ट ने कहा आज की होनहार प्रतिभाएं कल का भविष्य है और आज का युवा आने वाले कल को बदलने की ताकत रखता है। आपकी क्षमता का सही सदुपयोग जन हित और देश हित मे कृतार्थ होगा।

इस अवसर पर संस्था द्वारा लालढांग क्षेत्र के दशवी और बाहरवी उत्तीर्ण छात्र कु० अंजुम, निशांत, देवपाल, बाबी पाल, अब्दुल कादिर, छवीपाल,  श्रेया जोशी, प्रशांत रतूड़ी, आशुतोष चौहान, निशु, अर्शजोत कौर , धीरज् चौहान, सचिन कालूड़ा, अवतार राणा, अंकित रावत , देशराज नायक, और मौ बशीर आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार सुनील शर्मा, प्रमोद गिरी, जिलाध्यक्ष एनयूजे प्रमोद पाल, मुकेश सूर्या, संजय अग्रवाल, धन सिंह विष्ट, अकरम फारुकी, राहुल शर्मा,हरपाल सिंह, सूर्य सिंह राणा , ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी , ग्राम प्रधान सुनील सूर्य सिंह राणा हरपाल सिंह सहित भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *