मासूम दिव्यांश हर पल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।
दया जोशी
चम्पावत। ब्लड कैंसर गम्भीर बीमारी से जूझ रहे 13 माह के मासूम दिव्यांश हर पल जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। मासूम दिव्यांश के पिता रमेश चंद्र जोशी अब तक की अपनी सारी जमा पूंजी अपने इकलौते बेटे के इलाज में लगा चुके हैं। उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा देवीपुरा बनबसा टनकपुर निवासी रमेश चंद जोशी बेहद गरीबी में जंगल किनारे कच्ची झोपड़ी में रहते हैं। जैसे ही इस बात का पता समाजसेवी हेमंत गोनिया को लगा, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मासूम की जिंदगी को बचाने के लिए आगे आने की पहल की। हेमंत गोनिया की पहल पर 6 जुलाई से 8 जुलाई मात्र 3 दिन में ₹1,10,000 पीड़ित के पिता को भेज दिया गया है। वही दिव्यांश के पिता ने हेमंत गोनिया को पत्र लिखकर उनका मुश्किल हालातों में साथ देने को धन्यवाद दिया है। मासूम की जिंदगी को बचाने के लिए अभी और मदद की दरकार है। इस पर समाजसेवी हेमंत गोनिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मासूम की जिंदगी बचाने के लिए मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि मानव की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। बच्चे के पिता रमेश चंद्र जोशी ने बताया है कि अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी सहायता नहीं दी गई । सरकार और उसके यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पिता रमेश चन्द्र जोशी का करबद्ध निवेदन है कि जल्द से जल्द उनकी मदद की जाये। ताकि बच्चे को बचाया जा सके। इस पुनीत कार्य में समस्त उत्तराखंड के जनमानस से अपील है कि अपना सहयोग दे। सभी पीड़ित के पिता के दूरभाष नंबर पर अथवा समाजसेवी हेमंत गोनिया के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। जिस का विवरण निम्न दिया गया है। हेमंत गोनिया मोबाइल नंबर 9897213226 है। पीड़ित के पिता की बैंक अकाउंट डिटेल –
रमेश चंद्र जोशी
बैंक ऑफ बड़ौदा -13620100003333
एफसीआई कोड -BARB0BANBAS
गूगल पे व मोबाइल नंबर 6395039048