- कुमाऊनी लोक संस्कृति को अपने अलग ही अंदाज में संजोए हुए आजकल के उभरते लोक कलाकार दीपक कुमार सुयाल ने नैनीताल पर कतु भलै नैनीताल गीत आज कल यूट्यूब चैनल व सोशल मीडिया में इन दिनों कुमाऊंनी संस्कृति की धमाल मचा रखी है ।
युवा कलाकार ओखलकांडा के सुई गांव के निवासी हैं दीपक कुमाऊंनी संस्कृति को बचाए रखने झोड़ा चाचरी हूडका की थाप यह गाना त्रिभुवन द्वारा रचित है गाने में दीपक के अलावा नागेंद्र जोशी त्रिभुवन ने आवाज दी है दीपक द्वारा अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।