मणिपुर मे हुए घटना क्रम के विरोध मे बुक्सा जनजाति ने कैंडल मार्च निकाल् विरोध जताया।
एचपी सिंह।
हरिद्वार कर लालढांग क्षेत्र मे हिमालयन बुक्सा आदिम जनजाति उत्थान समिति के बैनर तले बुक्सा आदिवासी महिलाओं द्वारा 4 मई 2023 को मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बलात्कार बर्बरता के विरोध मे कैंडल मार्च निकाला। समिति के अध्यक्ष महानंद सिंह ने कहा कि अनुसूचित जनजाति को टारगेट किया जा रहा है मणिपुर की घटना से बुक्सा आदिवासी समाज बहुत आहत है मणिपुर सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए तथा समस्त आदिवासी समाज पर अत्याचार बंद होना चाहिए इसलिए बुक्सा आदिवासी समाज की महिलाओं द्वारा कैंडल मार्च करके अपना रोष प्रकट किया है । कैंडल मार्च नयागांव तिराहे से शुरू होकर लालढांग बाजार होते हुए गांधी चौक में मणिपुर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार्से हस्तक्षेप करने की मांग की है और आदिवासी समाज पर अत्याचार बंद करने और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई।
इस मार्च मे ग्रामीण महिलाओं मे बबली देवी, संगीता देवी, जीवंती देवी, चेतन देवी, कविता देवी,शांति देवी,सोनी देवी, कशिश तान्या, संतोष देवी, हिमालयन बुक्सा आदिम जनजाति के अनिल सिंह राजवीर सिंह ,सुरेश सिंह ,चंद्र मोहन सिंह,पुनीत, गुलाब सिंह,कमल सिंह,विजेन्द्र कुमार, भारी संख्या मे लोग शामिल रहे।