कार में हूटर बजाकर राह चलते लोगों को परेशान कर रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा युवक की कार को एमवी एक्ट में चालान करते हुए सीज कर दिया साथ ही भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत भी दी।
कनखल थाना क्षेत्र मैं ब्रिज विहार कॉलोनी निकट आईटीआई जगजीत पुर निवासी आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता अपनी कार में अवैध हूटर लगाकर बजाते हुए राहगीरों को परेशान कर रहा था उसकी इस हरकत की किसी ने वीडियो बनाकर कनखल पुलिस को भेज दी जिसके बाद पुलिस टीम कार स्वामी सहित कार को कनखल थाने ले आई इसके बाद आरोपी युवक पुलिस के आगे गिड़गिडाने लगा। पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार को सीज किया और युवक को भविष्य में इस प्रकार हूटर बजाकरलोगों को परेशान न करने की हिदायत दी।