कार से हूटर बजाकर लोगों को परेशान करना पड़ा महंगा ।

ByDhan Singh Bist

Jul 24, 2023

कार में हूटर बजाकर राह चलते लोगों को परेशान कर रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा युवक की कार को एमवी एक्ट में चालान करते हुए सीज कर दिया साथ ही भविष्य में ऐसा ना करने की हिदायत भी दी।

 

कनखल थाना क्षेत्र मैं ब्रिज विहार कॉलोनी निकट आईटीआई जगजीत पुर निवासी आर्यन गुप्ता पुत्र ललित गुप्ता अपनी कार में अवैध हूटर लगाकर बजाते हुए राहगीरों को परेशान कर रहा था उसकी इस हरकत की किसी ने वीडियो बनाकर कनखल पुलिस को भेज दी जिसके बाद पुलिस टीम कार स्वामी सहित कार को कनखल थाने ले आई इसके बाद आरोपी युवक पुलिस के आगे गिड़गिडाने लगा। पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार को सीज किया और युवक को भविष्य में इस प्रकार हूटर बजाकरलोगों को परेशान न करने की हिदायत दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *