सरोज सैनी ग्राम प्रधान ने पति व ग्रामीणो संग किया पौधारोपण।

ByDhan Singh Bist

Jul 26, 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण जन आंदोलन 2023 के अंतर्गत बिजनौर जिले के ग्राम पंचायत महा रायपुर शेख उर्फ दिनों डी में  सरोज सैनी ग्राम प्रधान ने अपने पति डॉ रविंद्र सैनी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।

  देवेंद्र सैनी बिजनौर । 

   बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत सचिवालय के प्रांगण तथा ग्राम समाज की भूमि पर वृहद पौधारोपण किया गया सर्वप्रथम एक पौधा ग्राम प्रधान सरोज सैनी एवं प्रधान पति डॉ रविंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से रोपा। इस अवसर पर प्रधान पति डॉ रविंद्र सैनी ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी को पौधारोपण करना चाहिए जिससे वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ रखा जा सके उन्होंने कहा कि जिन पौधों को लगाया जा रहा है उनकी उचित देखभाल की जानी चाहिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी ग्राम वासियों एवं आम नागरिकों का कर्तव्य है कि लगाए गए पौधों की देखभाल करें जिससे पूरे गांव का वातावरण शुद्ध हो सके उन्होंने गांव वासियों से स्वच्छता के प्रति जागरूक होने पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने तथा गांव के रास्तों नालियों में घरों का कूड़ा नहीं डालने की अपील की।

पौधारोपण में शौकीन सिंह सैनी विदुषी मोहम्मद सरफराज सुमित्रा रेखा देवी आशा रानी कुंता देवी सहित अनेक लोग मौजूदरहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *