कारगिल विजय शौर्य दिवस पर पौधारोपण कर मनाया हरेला पर्व।
पौराणिक देवभूमि सोसाइटी (पंजी.) के तत्वाधान में राजकीय इण्टर कालेज प्रतीत नगर रायवाला में कारगिल विजय शौर्य दिवस पर पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
संस्था के अध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना ने कहा हरेला पर्व उत्तराखण्ड का लोक पर्व है, हरेला पर्व पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण करने से जिनमें मुख्य आम अमरूद किन्नू कागजी नींबू लींची करौंदा आंवला हरड बहेडा पिप्पल वृक्ष बटवृक्ष बेलवृक्ष आदि लगाने का विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है ।
¶संस्था द्वारा विद्यालय परिवार व गणमान्य लोगों के साथ आम अमरूद लींची किन्नू कागजी नींबू जामुन आदि के पौधे कालेज परिसर में रोपित किए गए संस्था द्वारा फलदार छायादार एवं औषधीय पौधे ग्रामीण को वितरित किए गये । पौधारोपण व कारगिल विजय शौर्य दिवस नमन श्रद्धांजलि देने वालों में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयमल सिंह यादव व समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के साथ ही जिला पंचायत सदस्य दिव्य वेलवाल ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत सचिव ममता पंत श्रमती मंजू धामी जी.पी. कोठियाल सुनीता खण्डूडी पूर्व वीडीसी बीना बंगवाल पूर्व वीडीसी भगवती प्रसाद सेमवाल रजनी पोखरियाल सुशमा तिवाडी शशि राणा रेखा पंत शुशमा चमोली शोभा वडोला शोभा सुन्दरियाल अनिता जुगलान आदि मौजूद रहे ।