कलाबाजी करना पड़ा भारी पुलिस ने गाड़ी की सीजसी

ByDhan Singh Bist

Jun 7, 2023

कलाबाजी करना पड़ा भारी, पुलिस ने गाड़ी की सीज

चंडी पुल के नीचे दो गाड़ियों में कर रहे थे स्टंट

आर वी शर्मा।

मथुरा से हरिद्वार गंगा स्नान आए युवकों को गाड़ियों से कलाबाजी करना भारी पड़ गया। चंडी पुल के नीचे दो गाड़ियों से स्टंट कर रहे युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। और दोनों गाड़ी सीज कर भविष्य में इस प्रकार की हरकत नहीं करने की हिदायत दी। गर्मियों की छुट्टी मे अधिकांश लोग अपने परिजनों के साथ पिकनिक स्पॉट या फिर धार्मिक स्थल पर पहुंचते हैं। वहीं कुछ लोग धार्मिक स्थल पर पहुंच उसके मर्यादा को भंग करने का काम करते हैं। ऐसे हुड़दंगीयों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित किया है। वही मथुरा से आए कुछ युवक देर रात चंडी पुल के नीचे स्कॉर्पियो और एंडेवर गाड़ी से कलाबाजी कर रहे थे, वही मौके पर गश्त कर रहे चंडी घाट चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल अनिल रावत और कुश पाल नेगी ने उनकी हरकत देखी, तो उन्हें पकड़ चौकी ले आए। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि दोनों वाहनों को सीज करने के बाद युवकों को भविष्य में इस प्रकार की हरकत नहीं करने की हिदायतदी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *