कुंडल लूट के आरोपी को पुलिस ने कुछ घंटों में दबोचा
ज्वालापुर से बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर छीने ने थे कुंडल
आर वी शर्मा।
ज्वालापुर पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर कुंडल लूटने के आरोपी को कुछ ही घंटों में दबोचने में सफलता हासिल की है।
गुरुवार को सोमवती बाई पत्नी राम सिंह निवासी बड़र्वाड थाना बटवाडा जिला खुरमुन मध्य प्रदेश हाल निवासी मंडी का कुआं कोतवाली ज्वालापुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गुरुवार को हर्ष और आशुतोष ने उनके साथ मारपीट कर उनके काम से कुंडल लूट कर भाग गए थे, इस पर पुलिस ने महिला के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों को आरोपियों की तलाश में लगा दिया था। कुछ ही घंटों में पुलिस टीम ने कुंडल लूट के आरोपी हर्ष पुत्र स्वर्गीय राकेश निवासी फकीरों वाली गली मंडी का कुआं मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर और आशुतोष पुत्र स्वर्गीय कमलकांत निवासी मोहल्ला मालियान गांधी मार्केट ज्वालापुर हरिद्वार के पास से छीना गया एक कुंडल बरामद किया। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी कुंदन सिंह राण. वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल,.उपनिरीक्षक विकास रावत, कांस्टेबल हेमंत पुरोहित, बृजमोहन, अमित गौड, नरेंद्र राणा शामिल रहे।