56 ग्राम चरस के साथ अरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने एनडीपीएस में किया मुकदमा दर्ज
आर वी शर्मा
कनखल पुलिस ने 56 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी चरस की तस्करी के लिए निकल रहा है। सूचना मिलते ही जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल प्रलव चौहान और सतीश कोटनाला ने हरीलोक तिराहे के समीप तलाशी लेने पर 56 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपित को पकड़ थाने ले आई जहां पूछताछ में उसने अपना नाम अमन पुत्र राजेश निवासी सब्जी मण्डी, हरिलोक तिराहा बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।