जयप्रकाश की नदी में बह जाने से हुई मृत्यु हुआ बुधवार को अंतिम संस्कार

ByDhan Singh Bist

Aug 9, 2023

कोटा वाली नदी पार करते हुए पीतमगढ़ निवासी जयप्रकाश की नदी के तेज बहाव में बह जाने से हुई मृत्यु प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीतम गढ़ निवासी जयप्रकाश व महेंद्र प्रतिदिन की भांति मंगलवार को अपने गांव से चिड़ियापुर आये तथा शाम को देर शाम चिड़ियापुर से वापस जाते हुए कोटा वाली नदी के बीच पहुंचे तो नदी में अचानक पानी आ गया तथा जयप्रकाश नदी के बहाव में अपने आप को संभाल नहीं सका तथा पानी के साथ साथ बहकर चला गया जयप्रकाश के कोटावाली नदी में बहने की खबर जैसे ही प्रीतम गढ़ व चिड़ियापुरके ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों का समूह कोटा वाली नदी पर कोटा वाली नदी में आए पानी व मौसम खराब की परवाह न करते ग्रामीणों ने नदी में टॉर्चों की सहायता से सर्च अभियान चलाया।

लगभग रात्रि 11:00 बजे ग्रामीण ने नदी में ढूंढते ढूंढते कोटा वाली नदी पुल के पास बने रपटे के पास पहुंचे जहां पर पत्थर से अटका जयप्रकाश पड़ा मिला नदी से निकाल कर तुरंत जयप्रकाश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जयप्रकाश का शव जैसे ही प्रीतम गढ़ गांव में पहुंचा गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है मृतक जयप्रकाश बहुत ही खुशमिजाज व मिलनसार होने के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाए हुए था उसके निधन पर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

दुखी इस घड़ी में अतुल्य सच परिवार की टीम ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति व परिवार को इस दुख को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *