प्रतियोगिता में तीज क्वीन का ताज अनु शर्मा के नाम रहा और मेहंदी प्रतियोगिता में मेहंदी क्वीन आरती देहरादून चुनी गई।
ऋषिकेश के गुमानी वाला में मंगलवार को तीज व मित्रता कार्य क्रम महोत्सव का आयोजन कात्यानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में पहुंची कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता मैडम का कात्यायनी फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शुक्ला व अन्नू शर्मा द्वारा शालओढ़ाकर सम्मानित किया कार्य क्रम में बोलते हुए कहा कि तीज पर्व हमें आपस में एक दूसरे के सम्पर्क में लाने के साथ ही आपसी मित्रता को और मजबूती प्रदान करने का संदेश देता है
अध्यक्ष आशा शुक्ला ने कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा यह पर्व महिलाओं को आपसी मित्रता तथा मिलजुल कर रहने का संदेश देता है तथा उन्होंने कहा फाउंडेशन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर अलग-अलग जगह किए जाते हैं।
कार्यक्रम में आई महिलाओं ने तीज कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ प्रतियोगिता में तीज क्वीन का ताज अनु शर्मा के नाम रहा और मेहंदी प्रतियोगिता में मेहंदी क्वीन आरती देहरादून चुनी गई।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमें मुख्य रूप से कुर्सी रेस नृत्य गाना बजाना अंताक्षरी आदि विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें पहुंची सभी महिलाओं ने कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में पहुंचे सभी ने भरपूर मनोरंजन का आनंद लिया कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में अपना अहम योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा शुक्ला ने तथा संचालन अनीता भारद्वाज ने किया
कार्य क्रम में फाउंडेशन की सदस्य अनु शर्मा आरती रज्जी राजबाला प्रमिला गीतांजलि अनीता शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं मौजूद रही।