- चिड़ियापुर व लाहरपुर में सांप निकलने से मचा शोर वन विभाग ने पड़कर छोड़ाजंगल की ओर
चिड़ियापुर रेंज के अंतर्गत सांप निकलने का सिलसिला लगातार और दिन की अपेक्षा शुक्रवार को अत्यधिक मात्रा में देखा गया चिड़ियापुर वन रेंज के अंतर्गत आने वाले ज्यादातर ग्राम वन क्षेत्र से लगे होने के कारण इन गांव में जंगली जानवरों,हाथी , गुलदार, बंदरों आदि के साथ ही सावन माह में ज्यादातर सांप निकलने का खतरा ग्रामीणों को ज्यादा रहता है शुक्रवार को चिड़ियापुर वन रेंज में जगह जगह सांप अलग-अलग जगह पर सांप के निकलने से स्थानीय लोगों में डर बना रहा लाहरपुर में प्रीतम सिंह के घर में सांप आ जाने से परिजनों में डर के कारण शोर मचा दिया शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए सूचना पर वन विभाग की टीम ने तुरंत पहुंचकर सांप को रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ा वहीं दूसरी व तीसरी जगह चिड़ियापुर ढाबो के सामने हाईवे पर सांप के आ जाने से हाईवे पर आने जाने वाहन चालको वाहनों को इधर-उधर से निकाल कर ले जा रहे थे वाहनों की आवाज से सांप ढाबो के अंदर घुस गया ढाबे के अंदर सांप के घुसने की सूचना स्थानीय चिड़ियापुर रेंज कार्यालय को दी गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ कर दूर वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया।
वन विभाग की टीम में वन दरोगा सूर सिंह रावत वन दैनिक श्रमिक प्रताप सिंह सैनी मनोज सैनी आदि शामिल थे।