श्यामपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में किया मुकदमा दर्ज अभियुक्त गिरफ्तार

ByDhan Singh Bist

Aug 25, 2023

पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर थाना श्यामपुर पुलिस ने  अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

थाना श्यामपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी की हासिल । 

थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत 7 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी व शारीरिक शोषण करने पर परिजनों द्वारा गुरुवार को थाना श्यामपुर पुलिस से संपर्क किया गया। जिस पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की धर पकड़ के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सी.ओ सिटी समेत अधीनस्थों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए प्रकरण में अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

 

जिस पर त्वरित कार्रवाई के तहत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा आसपास एवं संदिग्धों से मैन्युअली पूछताछ एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश की गई और मुकदमा दर्ज होने के बाद से लगातार फरार चल रहे अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र सत्यपाल शर्मा निवासीग्राम खाई खेड़ी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 विनय मोहन द्विवेदीमहिला उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी कांस्टेबल सिद्धार्थ कुमार शामिल थे

थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *