भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम से महामंडलेश्वर गर्व गिरि ने की शिष्टाचार भेंट
प्रमोद गिरी ।
बाबा वीरभद्र सेवाश्रम न्यास आश्रम कांगड़ी के परमाध्यक्ष जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम से शिष्टाचार भेंट की ओर कांगड़ी स्थित आश्रम पर पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर बाबा वीरभद्र सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरि महाराज ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा मिला है और देश धर्म के साथ उन्नति और विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा सनातन धर्म और संस्कृति को संरक्षित व संवर्धित करने का कार्य कर रही है जो सहरहनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सनातन धर्म के मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार कर भव्यरूप देकर कॉरिडोर बनाकर अच्छा काम कर रही है जो किसी सरकार में नही हुआ है। गर्व गिरि महाराज ने कहा कि भाजपा के शासनकाल अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का भव्य दिव्य निर्माण कराया जा रहा है जो भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते धर्मांतरण और लव जिहाद पर रोक लगनी चाहिए उसके लिए कड़ा कानून बनना चाहिए तभी हमारे सनातन धर्म की रक्षा हो सकेगी।इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने महामंडलेश्वर गर्व गिरि महाराज को पुष्प गुच्छ भेटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।