श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सांसद डॉ. निशंक ने किया उद्घाटन।

ByDhan Singh Bist

Aug 26, 2023

श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सांसद डॉ. निशंक ने किया उद्घाटन*

 स्वास्थ्य शिविर में लगभग 550 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी तथा शिविर में नि:शुल्क दवाइयां वितरीत की गयी। 

 

M k surya

 श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल, सजनपुर पीली में शनिवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया! चिकित्सा शिविर में 550 से अधिक मरीजों की सेहत जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की गई! जिसमें खून, शुगर, आँख, ब्लड प्रेशर, बुखार आदि कई अन्य प्रकार की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई! स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा क्षेत्र हरिद्वार से सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने किया! इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड स्वामी यतीश्वरानंद विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे! इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिंदगी बचाने से बड़ा काम कोई दूसरा काम हो ही नहीं सकता! लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है! स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क के क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं एवं उपलब्धियां गिनते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश में बनाए गए हॉस्पिटलों के साथ-साथ लालढांग के मॉडल डिग्री कॉलेज ओर रिंग रोड का भी जिक्र किया! अपने संबोधन के दौरान डॉ निशंक ने कोरोना कल को याद करते हुए बताया कि जब हर किसी का जीवन संकट से गुजर रहा था, यह भी पता नहीं था कि अगला क्षण हमारा है या नहीं! ऐसी विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और लिए गए निर्णयों ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों का जीवन बचाया! इस बीच उन्होंने हाल ही के मिशन चंद्रयान- 3 से जुड़ी भारत की उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि भारत देश विश्व गुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है । उन्होंने मंच पर विराजमान श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संस्थापक एवं संचालक संत श्री बालक दास जी महाराज को विश्वास दिलाया कि संस्था की गतिविधियों को मिलजुल कर आगे बढ़ाने में वह स्वयं और उनकी टीम सहयोग के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है।

 

कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अस्पताल के लिए समय-समयपर जरूरी सुविधाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अस्पताल प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहायता करने का आश्वासन दिया, साथ उन्होंने जिला पंचायत के सहयोग से मुख्य मार्ग से अस्पताल तक सड़क बनवाने की भी घोषणा की, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा की गई घोषणा को जल्द से जल्द पूरा किए जाने का भरोसा दिलाते हुए इस कार्य को अपनी खुशनसीबी बताया। इससे पूर्व अस्पताल के संस्थापक एवं संचालक संत श्री बालक दास जी महाराज की ओर से अस्पताल प्रबंधन और गणमान्य लोगों द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार,डॉ निशंक, विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड,स्वामी यतीश्वरानंद,जिला पंचायत सदस्य लालढांग बृजमोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा सीमा चौहान एवं अस्पताल के ट्रस्टी प्रमोद गुप्ता का पुष्प माला पहना कर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया,

कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॅा संजीव तोमर, डॉ. के. के. करौली, डॉ शेखर कुशवाहा, डॉ इसरार अहमद, डॉ सीताराम, डॉ नरेश कुमार सिंह, डॉ अक्षय, डॉ नितिन भाजपा केजिलामन्त्री आलोक द्विवेदी, सुरेंद्र रावत, दिनेश बडोला, तारा सिंह, पंकज चमोली, गणेश कुकरेती, कैलाश, यादराम, अनीता तड़ियाल, मंजू नेगी, गीता जोशी, मन्ना लोधा, राजेश्वरी आदि भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *