मातृशक्ति ने पीएम और सीएम को भेजी राखी 

ByDhan Singh Bist

Aug 30, 2023

 

 

राजकीय महिला शिक्षिकाओं और कार्मिकों ने पीएम और सीएम को भेजी राखी 

 

ओपीएस बहाली का वचन मांगा।

 

दया जोशी

  • द्वाराहाट, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज यहां शीतला पुष्कर मैदान के प्रांगण में राजकीय महिला कार्मिकों द्वारा पीएम और सीएम को राखी भेजी गई। मातृशक्ति ने

राखी भेजकर अनुरोध किया गया कि जिस प्रकार भाई अपनी बहनों से रक्षा का वादा इस पावन पर्व पर करते हैं, उसी प्रकार इस देश और राज्य के मुखिया पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करें। आज शाम 5 बजे से शीतला पुष्कर मैदान में 40 से अधिक महिला कार्मिकों और उनके बच्चों ने जुटकर स्वयं ही ओपीएस वाली राखियों का निर्माण किया, पीएम और सीएम को ओपीएस की बहाली करने का अनुरोध पत्र लिखकर इन राखियों को प्रेषित किया। इस अवसर पर पेंशन बहाली मंच की द्वाराहाट इकाई का विस्तार करते हुए प्रीति अधिकारी को एनएमओपीएस ब्लॉक इकाई का महिला अध्यक्षा भी चुना गया। इस दौरान वहां कंचन भंडारी, भावना हरबोला, ममता गोस्वामी, सुनीता, आशा आर्या, पुष्पा अधिकारी, प्रीति राणा, भावना जोशी, गीतांजलिपुरम, शोभा नेगी, आशा जोशी, बीना पाण्डेय, मुन्नी उपाध्याय, मीनाक्षी डोभाल, परमेश्वरी नयाल, दीपा रानी, मीना मेहरा, रेखा नैनवाल समेत तमाम महिला शिक्षक/कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *