क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं : अनिरूद्ध भाटी

ByDhan Singh Bist

Sep 1, 2023

क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं : अनिरूद्ध भाटी

सफाई निरीक्षक व सफाई नायक तथा पर्यावरण मित्रों को साथ लेकर वार्ड में चलाया गया वृहद सफाई अभियान

हरिद्वार, । विगत बुधवार को साप्ताहिक अवकाश व बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन पर्व का अवकाश होने के चलते क्षेत्र में भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र हो गया था। जिसके दृष्टिगत क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने सफाई निरीक्षक मनोज कुमार व सफाई नायक कुलदीप तथा पर्यावरण मित्रों को साथ लेकर वार्ड में वृहद सफाई अभियान चलवाया।

सफाई अभियान के तहत आज शुक्रवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा दुर्गानगर, मुख्य मार्ग, मुखिया गली की विभिन्न ब्रांच गलियों से कूड़े का निस्तारण किया गया।

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने नगर आयुक्त से दूरभाष पर वार्ता कर क्षेत्र में यात्रियों के भारी आवागमन के दृष्टिगत कूड़ा एकत्रित करने के लिए एक अतिरिक्त सीएनजी गाड़ी देने की मांग की। जिस पर नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सीएनजी गाड़ी उपलब्ध करवायी जायेगी।

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने सफाई निरीक्षक मनोज कुमार व सफाई नायक कुलदीप कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाये।

पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, राजेन्द्र यादव, हंसराज आहूजा, मोहित मदान, रमेश कुमार, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, रूपेश शर्मा, सोनू पंडित, प्रमोद पाल, आदित्य यादव, आशू आहूजा समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *