फिट और तनाव मुक्त रहना है तो नियमित करें योग-एसएसपी
उत्तराखंड संस्कृति विश्वविद्यालय के सहयोग से पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित हुआ योग शिविर
आर वी शर्मा। तंदुरुस्त और तनाव मुक्त रहना है तो नियमित रूप से योग करें। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से पुलिस लाइन में आयोजित योग शिविर में कहा। पुलिस के स्वास्थ्य को देखते हुए एसएसपी की पहल पर योग शिविर का आयोजन किया गया था।
पुलिस बल के स्वास्थ्य को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार की पहल पर शुक्रवार को उत्तराखंड संस्कृति विश्वविद्यालय के योगिक साइंस के छात्र सिद्धार्थ पांडे, सौरभ शर्मा, विख्यात राजपूत, कार्तिक श्रीवास्तव व इशांत शर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कराया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिसकर्मियों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योग करना चाहिए। इससे शरीर के साथ-साथ मन और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर पुलिस कर्मी जिस तनाव और भागदौड़ की जिंदगी जीते हैं, उसमें योग बहुत ही लाभदायक एवं महत्वपूर्ण है। शिविर में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में योग कराने वाले चारों छात्रों को पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ लक्सर मनोज कुमार, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, एएसपी/SHO रुड़की निहारिका तोमर, आर आई जितेंद्र जोशी व अन्य अधिकारी कर्मचारी व रिक्रूट महिला, पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहे।