बागेश्वर विधानसभा में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पार्वती जीती।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास की पत्नी और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2405 मतो से हराया है। इस जीत से पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं।
उपचुनाव की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 2405 वोट अधिक पाए। पार्वती दास को 33247 और बसंत कुमार को 30842 वोट मिले। वहीं 1257 वोट नोटा को मिले। मतगणना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी की जीत के आंकड़े सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी की लहरदौड गई।
पार्वती दास ने जीत के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पति स्वर्गीय चंदन रामदास के द्वारा बागेश्वर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में किया जा रहे चहुमुखी विकास से जनता प्रभावित है
भारतीय जनता पार्टी के जिलध्यक्ष इन्द्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि पार्वती दास की जीत ने प्रमाणित किया है कि बागेश्वर की जनता भारतीय जनता पार्टी पर पूरी तरह से विश्वास करती है।
उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अर्जुन देव को मात्र 857 वोट ही पड़े। वहीं सपा के भगवती प्रसाद को 637 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी भागवत कोहली को 268 वोट मिले।
मतगणना में जीत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास को विधायक पद का प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहीं बागेश्वर स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।