संजू सैनी सराहनीय कार्य पर वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष द्वारा हुए सम्मानित
परिवार जनों परिचितों यार दोस्तों का शुभकामना देने का सिलसिला लगातार जारी
पुलिस_लाईन_चंबा में किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों को #SSP_टिहरी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित।
शुक्रवार को श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना उसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले 09 पुलिस कर्मियों को “#Employee_of_the_Month” घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। इन्हीं पुलिस कर्मियों में पुरस्कृत होने वाले पुलिस कर्मियों में कांस्टेबल संजू सैनी को वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल द्वारा सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया संजू सैनीको वरिष्ठ पुलिसअध्यक्ष द्वारा सम्मानित किए जाने पर उनके परिजनों परिचित रिश्तेदार दोस्तों आदि का उन्हेंशुभकामनाएं देने का सिलसिला लगातार जारी है तथा सभी ने अपने शुभकामना संदेश में उनसे भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करने की अपेक्षा की है।