नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलू शाह हकीमो वाली मस्जिद के अंदर से चंदे की रकम उठाकर युवक फरार सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना कैद।
नजीबाबाद। (सोनू आदित्य)
मोहल्ला मुगलू शाह हकीमो वाली मस्जिद के अंदर से चंदे की रकम उठाकर युवक फरार हो गया यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिम्मेदार लोगों ने थाने में मामले की तहरीर सौंपते हुए थाना अध्यक्ष राधेश्याम से मस्जिद के चंदे को वापस दिलाने की मांग की है।
मोहल्ला मुगुरूजा हकीम वाली मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज अदा की जा रही थी वहीं पर चंदे की रकम लगभग ₹4000से ₹5000 रखी हुई थी जब नमाज पूरी हुई तो देखा चंदे की रकम वहां से गायब थी जब सीसीटीवी कैमरे में चेक किया गया तो देखने पर पता चला कि एक अज्ञात युवक मस्जिद के बाहर घूम रहा था जैसे ही इमाम साहब सजदे में गये वह युवक मौका देख कर मस्जिद के अंदर आया और चंदे की रकम उठाकर भाग गया इस संबंध में मौजूदा लोगों के द्वारा थाना प्रभारी नजीबाद राधेश्याम को तहरीर सौंपी गई है और अज्ञात चोर की तलाश कर चंदे की रकम वापसी कराए जाने की मांग की गई है।