तेज रफ्तार बाइक ने वृद्धा को मारी टक्कर
: घायल अवस्था में स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
आर वी शर्मा। पुरानी हरिद्वारी मार्ग पर मोहन दास आश्रम के समीप श्यामपुर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी, जिसमें महिला को काफी चोट पहुंची है। राहगीरों ने महिला को उपचार के लिए बाहर पीली स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।
कांगड़ी से लेकर बाहर पीली तक पुरानी हरिद्वारी मार्ग का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व डामरीकरण हुआ था। डामरीकरण के बाद क्षेत्रवासियों के लिए आवागमन काफी सुगम हो गया था। लेकिन यह सुगमता अब क्षेत्र वासियों के लिए दुखदाई भी साबित हो रही है। इस मार्ग पर दोपहिया वाहन चालक काफी तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कुछ युवक तो बाइक पर स्टंट करते तो कुछ बुलेट सवार युवक अपनी बाइक से पटाखे भी छोड़ते हैं। जबसे मार्ग का डामरीकरण हुआ है, तब से दर्जनों लोग दोपहिया वाहन की चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं। शनिवार को बाइक सवार एक युवक अपनी वृद्ध माता को श्यामपुर की ओर ले जाने के लिए जैसे ही गली से सड़क पर पहुंचा, श्री मोहन दास आश्रम के समीप श्यामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक की उन से टक्कर हो गई और वृद्धा को काफी चोट पहुंची। आसपास के लोगों का कहना था कि श्यामपुर की ओर से आ रही बाइक काफी ओवर स्पीड थी, जिस कारण हादसा हुआ। बाइक की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टकराने के बाद बाइक सड़क के दूसरी ओर झाड़ियों में जा गिरी, अगर झाड़ियां नहीं होती तो बाइक सवार दोनों युवकों को भी गंभीर चोट पहुंचती। क्षेत्रवासी कई बार पुलिस से मार्ग में चेकिंग अभियान चलाने की मांग कर चुके हैं।