गैंगस्टर को कनखल पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार

ByDhan Singh Bist

Sep 28, 2023

गैंगस्टर को कनखल पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार

:चोरी के मामलो में है लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास

आर वी शर्मा। कनखल पुलिस ने चोरी की बाइक में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गेंगस्टर में मुकदमा दर्ज है। आरोपी पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है। 

थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा ने बताया कि 26.09.23 को दीपक पवार पुत्र अमर नाथ निवासी सर्वप्रीत बिहार कालोनी कनखल जनपद हरिद्वार ने खुद की मोटर साईकिल स्पलेन्डर नम्बर UK08AH-9721 को सर्वप्रीत विहार से चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 338/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था क्षेत्राधिकारी नगर महोदया के आदेशानुसार थानास्तर पर पुलिस टीम का गठन कर पता रसी सुराग रसी व सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 28.09.2023 को दौराने चैकिंग उक्त मोटर साईकिल को बैरागी कैम्प के पास से एक अभि0 को गिरफ्तार किया गया । 

*गिरफ्तार अभि0* 

(1)-वकुल पुत्र राकेश कुमार निवासी माहेश्वरी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

 

 *बरामदगी* 

(1) एक मो0 सा0 स्पलेन्डर नम्बर UK08AH-9721    

  

*पुलिस टीम* 

1-SO श्री नितेश शर्मा 

2-उ0 नि0 धनराम शर्मा  

3-का0 653 उमेद सिह

4-का0 938 बलवन्त सिह  

4-का0 1375 मनीष रावत

 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

 

1-मु0अ0स0 260/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

2-मु0अ0स0 270/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

3-मु0अ0स0 271/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

4-मु0अ0स0 272/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

5-मु0अ0स0 273/21 धारा 379.411.34.120बी भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)

6-मु0अ0स089/21 धारा 379.411.34. भादवि (थाना रानीपुर)

7-मु0अ0स0 190/21 धारा 379.411.34. भादवि (थाना रानीपुर)

8-मु0अ0स0 190/21 धारा 379.411.34. भादवि (थाना कनखल)

9-मु0अ0स0 494/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट (कोतवाली ज्वालापुर)

10-7-मु0अ0स0 338/23 धारा 379.411 भादवि (थाना कनखल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *