ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में देहरादून के अमित ढोंढियाल को पहला स्थान

ByDhan Singh Bist

Oct 3, 2023

ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में देहरादून के अमित ढोंढियाल ने प्राप्त किया पहला स्थान

 

प्रमोद गिरी हरिद्वार। उत्तराखंड खेल संघ द्वारा भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित दसवीं ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में 78 प्रतिभागियों को प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में देहरादून के अमित ढोंढियाल ने प्रथम, मथुरा के नकुल चैधरी ने द्वितीय व सहारनपुर के श्रेयास राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में पांच वर्ष के नक्ष चैहान ने भी हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को उत्तराखंड खेल संघ की और से समाजसेवी एमबी विश्वास, डा.डीपी डेजवाल एवं पार्षद शुभम मंदोला ने पुरूस्कृत किया।

उत्तराखंड खेल संघ के अध्यक्ष ललित जिंदल व कोषाध्यक्ष डा.मुकुल बेेंजवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में हरिद्वार के अलावा देहरादून, सहारनुपर, मेरठ, गाजियाबाद आदि जनपदों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राज्य में शतरंज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शतरंज खेलने से बौद्धिक क्षमताओं का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ खेल भूमि के रूप में भी पहचान मिले यही उत्तराखंड खेल संघ का उद्देश्य है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए संघ की और आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने में सहयोग किया जा रहा है। अमित चैहान ने सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान उत्तराखंड खेल संघ के संरक्षक एसपी अग्रवाल, सचिव राहुल बत्रा, उपाध्यक्ष अमित चैहान, मीडिया प्रभारी नरेश मित्तल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *