मयंक रावत ने बालीवाल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का नेतृत्व किया ।
एचपी सिंह।
हरिद्वार। सीआईएससीई द्वारा आयोजित बालीवाल खेल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड से मयंक रावत को खेलने का मौका मिला जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर बालीबाल टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। हरिद्वार के गैंडीखाता स्थित होली एन्जल स्कूल के कक्षा आठवी के छात्र ने क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया। जिसे लेकर पूरे विद्यालय मे खुशी का माहौल है। स्कूल लौटने पर छात्रों और अध्यापको ने छात्र और कोच राजन राणा का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर स्कूल के संस्थापक देवी प्रसाद बच्छेती ने बधाई दी और डायरेक्टर आकाश कुसुम बच्छेती ने कहा कि अविभावकों के साहस् और छात्र दृढ इच्छा और संकल्प के साथ साथ कोच की मेहनत के चलते आज मयंक रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है। जिसमे सभी बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अखिलेश गौड़, राजेंद्र रावत और। समस्त अध्यापक व परिजन उपस्थित रहे।