पूर्व कैबिनेट मंत्री ने लालढांग क्षेत्र में दो सड़को का उद्घाटन किया।
एचपी सिंह।
हरिद्वार । पूर्व केबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने लालढांग के चमरिया गाँव मे दो सड़को का उदघाटन किया। चमरिया गांव की दो हजार की आबादी को एक किलोमीटर की मेरा गांव मेरी सड़क के तहत सड़क का उदघाटन का किया। दूसरी राज्य योजना के तहत चमरिया गांव से डालूपुरी तक 1.25 किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा।इन दोनों सड़को के निर्माण के लिए ग्रामीण काफी समय से मांग कर रहे थे। बरसात के दिनो में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपने पूर्व कार्यकाल में दोनों सड़को को स्वीकृति कराया था दोनों सडको पर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कार्यकताओ से आव्हान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाए।ओर आगामी 2024 के चुनाव में जुट जाये।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, लालढांग मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू नेगी,भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष पवन पन्त, श्रेष्ठ कुमार चौहान, पंकज चमोली, गणेश कुकरेती, कैलाश रावत, बलराम सिह पाल्, डॉ मुकेश सैनी, चंचल सिंह, अनिता तड़ियाल, सुरेन्द्र सिंह रावत,दिनेश बडोला,जितेंद्र पोखरियाल,ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, सरिता अमोली,गीता जोशी आदि भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Mastodon (Opens in new window)