ग्राम प्रधान के सौजन्य से गांव में चलाया गया सफाई व स्प्रे अभियान ।
ग्राम वासियों से डॉ रविंद्र सैनी ने गांव को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में सभी से सहयोग देने की अपील।
देवेंद्र सैनी नांगल सोती
संचारी रोग निवारण हेतु गांव में एंटी लारवा स्प्रे, फागिंग करा कर गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का संकल्प लिया गया।
नजीबाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत माह रायपुर शेख उर्फ दिनो डी में ग्राम प्रधान पति डॉक्टर रविंद्र सैनी ने पूरे गांव के रास्तों गलियों नालियों में एंटी लार्वा स्प्रे कराया तथा फागिंग करा कर संचारी रोग को रोकने हेतु गांव वालों से सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ और स्वस्थ रखना सभी ग्राम वासियों का दायित्व है रास्तों में पानी को ना रुकने दें नियमित रूप से रास्तों नालियों गलियों की सफाई रखें एवं निश्चित स्थान पर ही कूड़ा इकट्ठा करें ताकि पूरे गांव को संचारी रोग से बचाया जा सके उन्होंने गांव वालों का आह्वान किया कि वह गांव को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। गौर तलब है कि इस समय गांव में भयंकर बुखार फैला हुआ है अनेक ग्रामीण बुखार से पीड़ित है ऐसे में स्वच्छता ही एकमात्र विकल्प है।