हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे से गैंडी खाता गांव व बाजार को जाने वाली सड़क पर ठीक शहीद मनोज सिंह द्वार के सामने लोहे के रखे दो खोके अस्त-व्यस्त व्यवस्था में बड़े हादसों को दावत देते हुए नजर आ रहे हैं अस्त व्यस्त अवस्था में सड़क पर रखे अपनी दर्दनाक व्यथा को दर्शाते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि कुछ समय पहले ही है ये खोके हाईवे के किनारे रखे हुए थे लेकिन इस समय हाईवे के किनारे मिट्टी भराव का कार्य चलने के कारण आनन-फानन में इन दोनों खोको को बड़े ही अस्त-व्यस्त तरीके से यहां पर रख दिया गया है जिससे इस सड़क से आने-जाने वाले वाहन वालों को कई बार बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है यदि इनको खो को थोड़ा सा पीछे हटा कर रख दिया जाता तो आने जाने वाले बाइक कार ट्रैक्टर आदि वाहन वालों को आसानी से आने-जाने की सुविधा बनी रह सकती थी।