वन गुर्जरो की समस्याओ को लेकर डीएफओ हरिद्वार को मांग पत्र सौपा।

ByDhan Singh Bist

Oct 16, 2023

          बीकेयूई ने वन गुज्जरो की समस्याओ को लेकर पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा।
हरिद्वार। वन प्रभाग हरिद्वार के वन क्षेत्रो में निवासरत गुज्जर परिवारो की समस्स्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन इंडिया के कार्यकर्ताओ ने डीएफओ हरिद्वार को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में वन क्षेत्र मे रह रहे वन गुज्जर परिवारो को मुलभुत सुविधाएं दिये जाने की मांग की। यूनियन के जिलाध्यक्ष गुलाम रसूल ने कहा कि पुनर्वास किये जाने तक वन क्षेत्र मे रह रहे परिवारो को पशु चुगान अनुमति के साथ रसीद जारी की जाए। साथ ही पेयजल आपूर्ती हेतु हैण्डपम्प की व्यवस्था और पिछले दिनों भारी बरसात में वन गुज्जरो के कच्चे घर बह गए जिनके निर्माण को सुरक्षित स्थल के साथ घास फुस चुगान मे छुट दी जानी चाहिए। वन क्षेत्र होने के कारण आये दिन पशुओं को गुलदार और चीता निवाला बना रहा है जिससे वन गुज्जर परिवारो की आर्थिक क्षति हो रही है जिसका मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे नही मानी गई तो वन प्रभाग मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालो में मुमताज अली, गुलाम हुसैन, बजीर अली,शमशाद लोधा,ईमानत, असरफ , सुल्तान ,सुलेमान, रियाज अली,शमशेर अली, इम्त्याज अली सहित भारी संख्या में व गुज्जर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *