श्री गोरखनाथ बाबा का विशाल भण्डारा विधि विधान से हुआ संपन्न
(सोनू आदित्य)
श्री जाहरवीर मंदिर इस्सेपुर पर बाबा श्री गोरखनाथ जी के विशाल भंडारे का आयोजन ग्राम इस्से पुर निवासी महेश चंद शर्मा (मोहन), प्रेमचंद शर्मा एवं शर्मा परिवार के सौजन्य से शनििवार को मन्दिर में हवन पूजन व विधिविधान से विद्वान पंडित द्वारा सम्पन्न करायागया।
मन्दिर में हवन पूजन के पश्चात मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारा शुरू हुआ भंडारे में क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तजनों ने मंदिर में पहुंचकर माथा टेक कर दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ लगी रही,भंडारे में मुख्य रूप से कपिल शर्मा ,सचिन शर्मा , राजू शर्मा ,कंचन ,चारु ,दीक्षा आदि का विशेष सहयोग रहा।