आर वी शर्मा। नशे की लत परिवार और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। खुशहाल जीवन जीने के लिए नशे से दूर रहना ही सबसे अच्छा उपाय है। यह बातें पुलिस की ओर से आयोजित चौपाल में लालढांग पुलिस ने ग्रामीणों को समझाई। साथ ही क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त समिति बनाई गई।
उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए व्रत स्तर पर अभियान चल रहा है। इसको लेकर हरिद्वार पुलिस भी समय-समय पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही है। इसी क्रम में श्यामपुर थाने की लालढांग पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। लालढांग चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी और हेड कांस्टेबल शेर सिंह रावत ने ग्रामीणों को समझाया कि नशे की लत व्यक्ति को सबसे पहले परिवार से दूर करती है। नशे की लत मैं पढ़कर इंसान को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशा नाश का द्वार है, इसलिए इससे दूर रहें। कई ऐसे लोग हैं, जो नशे की जद में आकर अपने परिवार को तबाह कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति शराब की तस्करी में सम्मिलित हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दें जिससे क्षेत्र को नशे से मुक्त किया जा सके। साथ ही साइबर क्राइम, उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति एप, साइबर शिकायत, सत्यापन , ई एफआईआर, संचार साथी एप की जानकारी तथा डाउनलोड करने तथा यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। गांव में नशा मुक्त अभियान समिति बनाई गई।