मौसम विभाग ने हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी सहित कई जिलों में तेज अंधड की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार का जताया अंदेशा
आर वी शर्मा। मौसम विभाग ने 2:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी उत्तरकाशी, टिहरी और नैनीताल, उधम सिंह नगर में तेज अंधड़ की चेतावनी दी है। ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी अंदेशा जताया है। इस दौरान सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से रविवार दोपहर 2 बजे करीब मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल जिलों में तेज अंधड़ का पूर्वानुमान बताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा चलने वाली अंधड़ 70 से 80 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दस्तक दे सकती है। उसके अलावा तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। लिहाजा इस दौरान सभी को सतर्क रहने को कहा गया है। 13 से 15 जून तक कहीं-कहीं मध्यम आकाशीय बिजली गिरने और झोंकेदार हवा चलने का अंदेशा व्यक्त किया गया है।