मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनवाए नये वोट 

ByDhan Singh Bist

Nov 4, 2023

नजीबाबाद क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बनवाए नये वोट

भारतीय जनता पार्टी नजीबाबाद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार अपने-अपने आवंटित बूथ पर रहकर वोटर लिस्ट का अवलोकन किया तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक युवतियों के वोट बनवाने का कार्य किया बूथ नंबर 107,108,109 राहतपुर पर सेक्टर संयोजक राहतपुर नरपाल सिंह, नौबाहर सिंह के नेतृत्व में बीएलओ शगुफ्ता खान,सोनिया रानी, ऋतु राजपूत के साथ समन्वय बनाकर सात वोट बनवाए तथा 5 वोट को कटवाने एवं दो मतदाताओं के नाम का संशोधन कराया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने अपने शक्ति केंद्र विजयपुर के संयोजक डॉ मयंक चौहान एवं बूथ अध्यक्ष उदय राज सिंह के साथ जिला मंत्री बलराज त्यागी के नेतृत्व 12 वोट नंबर 134 विजयपुर पर बनवाये तथा सात वोट मृतक होने के कारण फार्म सात के माध्यम से कटवाए गए भागूवाला मंडल के बूथसंख्या107,108,109, राहतपुर,133 पदारथपुर,134 विजयपुर पर बीएलओ बूथ अध्यक्ष उदयराज सिंह जी, जिला मंत्री बलराज त्यागी जी,शक्ति केंद्र प्रभारी चौधरी ईशम सिंह, संयोजक डॉ मयंक चौहान, कपिल राजपूत,केशवपाल,नरपाल सिंह, नौबाहर सिंह जी पूर्व प्रधान हितेश राजपूत, सुनील कुमार, के साथ मिलकर वोट बनवाने का कार्य किया।

चौधरी ईशम सिंह ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि वह अपने-अपने बूथ पर इस विशेष अभियान में अधिक से अधिक वोट बनवाने एवं मतदाता सूची को शुद्ध करने में बीएलओ का सहयोग करने का आह्वान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *