चिलचिलाती गर्मी ने जहां लोगों को पसीने पसीने किया हुआ है वही आम आदमी द्वारा अपने को राहत पहुंचाने के लिए पेय पदार्थों का सहारा ले रहा गर्मी के मौसम की बात करें तो मौसम के अनुसार जबरदस्त गर्मी से राहत पाने के लिए दही व दही से बनी लस्सी व मट्ठे का आम व्यक्ति अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता हैं लेकिन मौसम के अनुसार दूध दही मट्ठा आदि की सप्लाई देने वाली कंपनियां भी मौसम के अनुसार अपने रेट में इजाफा कर देती हैं जिससे दुग्ध उत्पाद सप्लाई करने वाले सप्लायर को दुकानदारों के साथ अर्जेस्ट करने में दिक्कत उठानी पड़ती है, दुग्ध उत्पाद की सप्लाई करने वाले कपिल सेठ का कहना है की गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी दुग्ध उत्पाद विशेष रूप से दही की बिक्री सामान्य रूप से ही बनी हुई है इस पर मौसम का कोई अभी तक तो असर नहीं दिखाई दे रहा है।