भागूवाला के नये साप्ताहिक बाजार का पूर्व सांसद कु० भारतेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
क्षेत्रीय ग्रामीण व दुकानदारों ने किया उनका माला पहनकर स्वागत व सत्कार।
पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने बाजार में पहुंचे दुकानदारों का उनके फड व दुकान पर पहुंचकर फूल माला पहनकर व गले लगा कर किया स्वागत। साप्ताहिक बाजार में आए दुकानदारों ने भी उनको माला पहनकर गले लगकर अपनी शुभकामनाएं दी।
पी०एस राठी
भागूवाला ग्रामपंचायत के भागूवाला में प्रत्येक बुध बार को साप्ताहिक बाजार लगता है जो काफी समय से बदस्तूर भागू वाला के मेन बाजार में लग रहा था इस बाजार से क्षेत्र के अनेकों दर्जनों गांव के ग्राम वासी सप्ताह भर में लगने वाले इस बाजार में आकर अपने सप्ताह भर की जरूरत के हिसाब से सामान खरीदने आते हैं। सप्ताह भर रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली साग सब्जी सहित अन्य सामान की खरीदारी करते हैं जो इस बाजार में मुनासीब पर उचित दामों पर उपलब्ध होता है।
लेकिन इस जगह पर लोगों की भारी भीड़ तथा असुविधा हो जाने के कारण इस बाजार को यहां से थोड़ा आगे नहर पटरी के किनारे आज से लगाया गया है।
पूर्व सांसद कुॅवर भारतेंदु ने भागूवाला से नांगल सोती को जाने वाली नहर पटरी मार्ग के किनारे पर आज से शुरू हुए साप्ताहिक बाजार का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर पहुँचे बड़ी संख्या में ग्रामीण ब दुकानदारों ने उनका फूल माला पहनकर स्वागत सत्कार करआभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शीशपाल सिंह राठी , संदीप पहलवान तिसोत्रा , लोकेंद्र सिंह पूर्व प्रधान , अमित राठी , आकाश राठी, अनुज चौधरी५५, मनवीर सिंह, हेमेंद्र सिंह, प्रमोद राठी, मोहम्मद आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण व्यवहार में आए दुकानदार उपस्थित रहे।