वीके इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ बाल मेला

ByDhan Singh Bist

Nov 9, 2023

वीके इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ बाल मेला

  मुख्य अतिथि  बेल्जियम के बिजनेसमैन स्टेफनी ने किया बाल मेले का किया शुभारंभ।

 छात्रों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया।

 

गुरुवार को नहटौर के वीके इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित बाल मेले का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि बेल्जियम की बिजनेसमैन स्टेफ़नी।

 

 कुलवीर चौधरी   नहटौर। 

वीके इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने जमकर मेले का लुफ़्त उठाया। मेले का शुभारंभ बेल्जियम की बिजनेसमैन स्टेफनी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

गुरुवार को वीके इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित बाल मेले के शुभारंभ के उपरांत अतिथियों ने मेले में लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया। मिशन चंद्रयान-3 की झांकी के बारे में भी छात्रों से जानकारी ली बेल्जियम की अग्रेस्टो मसा प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ स्टेफ़नी छात्रों द्वारा दिए गए सवालों के जवाब से खुश नजर आई और उन्होंने छात्रों को स्टार ऑफ़ द फ्यूचर बताया। मुख्य अतिथि का भारतीय परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया। स्कूल अध्यक्ष सुधीर कुमार अग्रवाल, एमडी शिल्पी कुमार अग्रवाल, ईडी प्रार्थना अग्रवाल प्रधानाचार्य आशा त्यागी प्रशासक राकेश चमोली ने ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

  बाल मेले का सुन्दर व सफल संचालन समाना नकवी द्वारा किया गया। 

मेले को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यापक रजनीश कुमार शर्मा, मयूर कुमार सैनी, दीपक कुमार शर्मा, समाना नकवी, आशीष कुमार, राजकुमार सिंह, प्रियंका त्यागी, गौरी कौशिक, अनामिका भटनागर, नोबिता चौहान, विकास अग्रवाल, प्रदीप त्यागी,अनुज श्रीवास्तव, नेरुल कुमार, शुभम त्यागी, राहुल कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।  । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *