ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन भागूवाला के जनता जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी गर्व गिरी जी महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा हरिद्वार थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता पब्लिक इमोशन के मुख्य संपादक डॉ पंकज भारद्वाजने की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि में एडवोकेट चौधरी शैलेंद्र सिंह, भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, हरि न्यूज़ के संपादक प्रमोद गिरी, शिक्षक व पत्रकार इरशाद हुसैन, पत्रकार हरपाल सिंह, धन सिंह बिष्ट, आदि रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में विशेष रूप से समाज में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए अपने संबोधनों में नशे से दूर रहने व नशे से बचाव के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे बढ़कर इस नशे विरोधी मुहिम को आगे बढ़ कर हर युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का आह्वान किया ।
वही कार्यक्रम में पहुंचे थानाध्यक्ष मंडावली श्री सुदेश पाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा नशा मानव जीवन के लिए घातक है उन्होंने कहा नशे के दुष्प्रभाव से सभी को बचना चाहिए कई बार नशे में वाहन चलाने वाले चालकों से नशे के कारण दुर्घटनाएं होती है जो बहुत ही कष्ट दायक साबित होती है।
साथ ही उन्होंने टू व्हीलर पर चलने वाले सभी बाइक धारकों को हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा उन्होंने कहा पुलिस द्वारा वाहन चालकों को नियमों का पालन न करने पर दंडित भी करती है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से दर्दनाक सड़क दुर्घटना को देखते हुए विशेषकर दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर व चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाकर चलने का आह्वान किया तथा उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को यातायात नियमों को अपनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गर्व गिरी महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा हरिद्वार ने कहा नशे की कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर इसमें पहल करनी होगी नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाकर ही नशे के प्रवृत्ति की ओर बढ़ते खासकर युवा वर्ग को रोकने की हम सब की जिम्मेदारी है।
जिसके लिए उन्होंने ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन के आयोजकों को इसकी पहल करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में आए पत्रकारों सहित सभी को इस कार्यक्रम से सीख लेकर अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम कर क्षेत्र के लोगों को जागृत कर नशे के खिलाफ जन अभियान चलाने का आवाहन किया।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दैनिक सांध्य पब्लिक इमोशन के मुख्य संपादक डॉ पंकज भारद्वाज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा नशा हर व्यक्ति के लिए घातक है नशे से दूर रहकर ही हर प्रकार की कुरीतियों से बचा जा सकता है। साथ उन्होंने पत्रकारिता में पत्रकार के लिए मानक होने की पुरजोर पैरवी की उन्होंने कहा अच्छे व सच्चे पत्रकारों की पत्रकारिता को बदनाम करने के लिए पत्रकारों की एक लंबी फौज खड़ी हो गई है जिसके लिए पत्रकारिता के नियम व कायदे कोई मायने नहीं रखते ऐसे पत्रकारों को चिन्हित करने के लिए अच्छी व सच्ची पत्रिकारिता करने वाले पत्रकारों को आगे आकर इसका विरोध करना चाहिए। उनके द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को नशे के हानिकारक प्रभाव एवं नशा मुक्ति पर सामूहिक शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों समाजसेवियो प्रतिभावान प्रतिभाओं को सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का सफल व कुशल संचालन पत्रकार व प्रमुख समाजसेवी सुरेश आर्य ने किया।
कार्यक्रमो में मुख्य रूप से अमर उजाला के पत्रकार महावीर सिंह राजपूत पत्रकार प्रीतम सिंह राठी ,राकीब फारुकी, शहजाद अहमद, पत्रकार एवं शायर साबिर गमगीन, पिंकू सिंह , सोमपाल सिंह राठी, मास्टर चौधरी ऋषिपाल सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।