श्यामपुर में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन
क्षेत्रीय कार्यालय के खुलने से और अधिक तेजी से हो सकेगा जनता की समस्याओं का समाधान : पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद*
एम. के. सूर्या
श्यामपुर (हरिद्वार)! विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्षेत्र में पहुंचने से पूर्व आयोजित बैठक के दौरान रविवार को श्यामपुर में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यालय का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया! इस दौरान उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता को कार्यालय उद्घाटन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लालढांग मंडल से संबंधित गांव में निवास करने वाली देवतुल्य जनता को क्षेत्रीय कार्यालय की सुविधा नहीं होने के चलते तमाम समस्याएं होती थी।
- लोगों की समस्याओं को सुनकर उन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के उद्देश्य से हरिद्वारी रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के निकट श्यामपुर में आम जनमानस की सुविधाओं के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है! कार्यालय प्रतिदिन प्रात10 बजे से लेकर शाम 4 तक संचालित रहेगा! कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान ने की! अपने संबोधन के दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहते हुए आम जनमानस की समस्याओं के समाधान हेतु 24 घंटे तैयार रहकर लोगों की समस्याओं और विकास कार्य करने के लिए प्रयासरत रहता है! क्षेत्रीय कार्यालय के अस्तित्व में आने से अब इस कार्य में और अधिक गति आएगी! हम सभी कार्यकर्ता कार्यालय में बैठकर योजनाबद्ध तरीके से मिलजुलकर कार्य करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करने का भरपूर प्रयास करेंगेे।
खासतौर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया सके इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे! इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष चौधरी, कुलदीप चौधरी, सुरेंद्र रावत, सरिता अमोली, मंजू नेगी,अग्निवेश भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरेल, ग्राम प्रधान श्यामपुर योगेश चौहान, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र नेगी, प्रधान प्रतिनिधि सजनपुर सुनील पाल,नरेश यादव, रमेश सिंह फौजी, जयपाल रावत, राकेश चौहान, मन्ना लोधा, श्रेयश चौहान, डॉ मुकेश आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।