श्यामपुर पुलिस ने  अवैध खनन सामाग्री से भरे 03 ट्रैक्टर  ट्राली को   किया सीज । 

ByDhan Singh Bist

Dec 11, 2023

श्यामपुर पुलिस ने  अवैध खनन सामाग्री से भरे 03 ट्रैक्टर  ट्राली को   किया सीज ।

पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले खनन करोबारियों में खलबली मची रही। 

  श्यामपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान रवासन नदी क्षेत्र में अवैध खनन सामाग्री भरे 03 ट्रैक्टर ट्राली को पकडकर किया  सीज । 

 

थाना श्यामपुर पुलिस ने सोमवार को अवैध खनन पर बड़ी कार्य वाही करते हुए थाना क्षेत्र के अंतर्गत रवासन नदी के वन विकास निगम गेट से अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के आवागमन की सूचना पर पुलिस द्वारा अवैध खनन सामग्री से भरे 03 ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया। पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले खनन करबारियों में खलबली मची रही।

 

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया अवैध खनन सामाग्री से भरे03टै्क्टर ट्रालीको सीज किया गया है। और अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से भेजी जा रही है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *