राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने बैठक कर पॉड टैक्सी रूट को लेकर की चर्चा परिचर्चा

ByDhan Singh Bist

Dec 12, 2023

राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने बैठक कर पॉड टैक्सी रूट को लेकर की चर्चा परिचर्चा।

  प्रमोद गिरी हरिद्वार  राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक ज्वालापुर जिला कार्यालय पर आहूत की गई बैठक मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पॉड टैक्सी हरिद्वार को दिए जाने का ज़ोरदार स्वागत किया गया

 

पर साथ ही पॉड के अधिकारियो पर मनमानी का आरोप लगाया गया और कहा की कुछ लोगो के साथ साठ गाँठ कर पॉड टैक्सी से रूट को कही कही से बदलने और बाक़ी को पूरे शहर के बीच से निकालने की की पॉड टैक्सी अधिकारियो की साज़िश को किसी क़ीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा

 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री हरिद्वार को विशेष प्रेम करते है और अनेक योजनाए यहाँ लाई जा रही है पर कुछ अधिकारी अपनी मनमानी से उन योजनाओ को चलाना चाहते है चौधरी ने कहा की पॉड टैक्सी हरिद्वार के लिए एक महत्वपूर्ण और बहुत अच्छी योजना है जिसका हम सब स्वागत करते है पर योजना को टुकड़ो में अन्दर बाहर ले जा कर कोई बड़ी साठ गाठ पॉड के अधिकारी कर रहे है जिसको सफल नही होने दिया जाएगा और यदि ज़रूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मिलकर इनकी शिकायत की जाएगी पॉड का एक ही रूट पूरे शहर के लिए होगा और वो होगा गंगा किनारे किनारे नहीं तो पॉड के अधिकारी की मनसा सफल नहीं होने दी जाएगी पॉड का आना शहर के विकास के लिए ज़रूरी है पर इससे किसी का अहित ना हो ये भी देखा जाना होगा

 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय व जिला अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा की पॉड का रूट एक ही होना चाहिए जो समस्या हरिद्वार मे है वो ही ज्वालापुर मे है तो रास्ता तो एक ही रहेगा

 

बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री भारत तलुजा और शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह ने कहा की पॉड टैक्सी का स्वागत पूरा शहर कर रहा है पर इसका रूट भी शहर वाशियो और व्यापारी के हितो को ध्यान मे रख कर बनाया जाए

 

बैठक में मुख्य रूप से शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर व्यापारी नेता कुलदीप खंडेलवाल व्यापारी नेता पुष्पेंद्र गुप्ता अरविंद कुमार संजीव कुमार विजय धिमान विपिन रहा आदि उपस्तिथ रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *