जन-जन के आराध्य और आदर्श हैं प्रभु श्रीराम-महंत कमल गिरी

ByDhan Singh Bist

Dec 12, 2023

जन-जन के आराध्य और आदर्श हैं प्रभु श्रीराम-महंत कमल गिरी

    प्रमोद गिरी हरिद्वार।

कनखल सन्यास रोड़ स्थित श्री बापेश्वर धाम आश्रम के कोठारी महंत कमल गिरी महाराज ने अयोध्या में आयोजित किए जा रहे राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर को पर्व के रूप में मनाने का आह्वान किया है। कोठारी महंत कमल गिरी महाराज ने कहा कि हिंदू समाज के लगभग पांच सौ वर्षो के संघर्ष के पश्चात यह ऐतिहासिक अवसर आया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भारत के गौरवशाली इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही हिंदू गौरव का यह अवसर आया है। सभी इस ऐतिहासिक और गौरवशाली अवसर पर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। यदि अयोध्या नहीं जा सकें तो घर में 11 दीप जलाकर परिवार संग भगवान राम का पूजन और आरती करें और प्रसाद वितरण करें। भगवान राम जन-जन के आराध्य और आदर्श हैं। सभी को भगवान राम के चरित्र का अनुसरण करते हुए आदर्श समाज की स्थापना में सहयोग करना चाहिए। कोठारी महंत कमल गिरी महाराज ने कहा कि परमार्थ के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत समाज का उद्देश्य समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है। समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद और संत सेवा के लिए श्री बापेश्वर धाम आश्रम द्वारा कई सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है। तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत की बधाई देते हुए महंत कमल गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर विश्वास व्यक्त करते हुए तीन राज्यों की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *