*जिला मुक्केबाजी संघ हरिद्वार द्वारा आयोजित की गई मुक्केबाजी प्रतियोगिता*
*खेलों से युवाओं में होता है मानसिक और शारीरिक विकास – डॉ विशाल गर्ग*
प्रमोद गिरीहरिद्वार। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने आज भल्ला स्टेडियम में मुक्केबाजी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया , मुख्यमंत्री के उत्तराखण्ड को खेल प्रदेश बनाने के स्वप्न को साकार करने में हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने पहल करते हुए जिला युवा कल्याण खेल शिक्षा पंचायती राज्य विभाग के सहयोग से आज मुक्केबाजी चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस मौके पर हरिद्वार के तमाम खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिला मुक्केबाजी संघ द्वारा भल्ला स्टेडियम में बाॅक्सिंग रिंग व अन्य सुविधाएं स्थापित कर शहर के बच्चों को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि जल्द ही बाॅक्सिंग रिंग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रयास कर रहे हैं। 2024 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के मुख्यमंत्री ने एक अलग प्रशासकीय टीम का गठन किया है। जो सभी जिलों में खेलों के लिए प्रबंधन और विकास में सहयोग कर रही है।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए सभी को खेलों से जुड़ना चाहिए क्योंकि खेल में भाग लेने बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने में सभी को सहयोग करना चाहिए। मुख्यमंत्री के उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने की घोषणा को साकार रूप देने के लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता में सेमीफाइनल आकांक्षा और नमन ,मयंक व राम आशीष के बीच में खेला गया जिसमें की विजेता नमन सिंह और मयंक राय रहें ,फाइनल वेट कैटिगरी 51 किलो में मयंक और नमन के बीच हुआ जिसमें विजेता मयंक रहे , वेट कैटिगरी 54 किलो में प्रतीक्षा चौधरी और वेट कैटिगरी 44 किलो में शुभेच्छा भटनागर विजेता रही। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे, समाजसेवी अमित सैनी, डॉ अनु, विश्वास सक्सेना, प्रसन्न त्यागी, मिनी पुरी, सचिव नवीन चौहान, नवीन ठाकुर, अश्विनी और किसन माहर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।