भारत के पांचवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई।
PGiri नांगलसोती राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज में धरतीपुत्र किसान मसीहा भारत के पांचवें प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर आयोजित सभा में चौधरी साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई।
सभा की अध्यक्षता रालोद नेता चौधरी घिस्सन सिंह तथा संचालन सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी हेमेंद्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रबंधक राघव प्रताप एडवोकेट ने कहा की चौधरी चरण सिंह जी ने जमींदारा खत्म कर हमें जमीनों व मकानों का मालिकाना हक दिलाया, भूमि सुधार के अनेक कार्यक्रम लागू कराए। कामरेड बिजेंद्र सिन्हा ने बताया चौधरी साहब जीवन पर्यंत ईमानदारी सच्चाई की प्रतिमूर्ति रहे पूरा जीवन उन्होंने किसान मजदूर मजलूमों के प्रति समर्पित कर दिया उनका एहसान किसान मजदूर कभी नहीं उतार सकते।
भाकियू नेता चौधरी हुकम ने लोगों से चौधरी साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। प्रबंधक कामेंद्र सिंह आर्य ने चौधरी साहब किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया की चौधरी साहब ने नाबार्ड की स्थापना की, जमींदारा खात्मा, चकबंदी अधिनियम, जल संरक्षण अधिनियम, किसानों को खतौनी की व्यवस्था आदि अनेक ऑन किसान मजदूर के हित में कार्य किए। कार्यक्रम आयोजक चौधरी हेमेंद्र सिंह ने कहा की चौधरी साहब जापान की तर्ज पर देश में लघु एवं कुटीर उद्योग धंधे स्थापित कर देश को विकसित करना चाहते थे उन्होंने जीवन पर्यंत देश के आम आदमी के प्रति समर्पित होकर कार्य किया।
सभा को अजय सिंह गुड्डू,प्रदीप गोस्वामी,सिंधुराज सिंह,मास्टर सुरेंद्र सिंह,मास्टर विजेंद्र सिंह, डॉक्टर नेपाल सिंह,मास्टर सुरेश राजपूत,भीमसेन हल्दिया, रुकन राजपूत आदि ने संबोधित किया। सभा में मास्टर कृष्ण कुमार,संजीव कुमार,देवेंद्र सिंह,युधिष्ठिर सिंह,मनजीत सिंह, टीटू सिंह,मुकेश कुमार,जितेंद्र सिंह,सोनू चौधरी,विजय गुलशन, विकास चौधरी,सोमपाल सिंह, अनुज कुमार,मोबीन अहमद, पुष्पेंद्र कुमार,टिल्लू ,बिट्टू पहलवान,खिलेंद्र सिंह,पवनवीर सिंह,राजीव कुमार,पुनीत राठी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।