महाराजा सुरसेन सैनी जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया 

ByDhan Singh Bist

Dec 28, 2023

महाराजा सुरसेन सैनी जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया 

          सैनी शौर्य प्रदर्शन मेरा अभियान सैनी बलवान कार्यक्रम के तहत जनपद बिजनौर और आसपास जनपदों से आए सैनी समाज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

अंतरराष्ट्रीय सैनी समाज मार्गदर्शन एवं एकता संघ का उद्देश्य है कि हमें अपने समाज की प्रतिभाओं को निखारना है:

देवेंद्र सैनी  बिजनौर/ नहटौर।

अंतरराष्ट्रीय सैनी समाज मार्गदर्शन एवं एकता संघ बिजनौर के तत्वावधान में महाराजा सुरसेन सैनी जयंती समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर सैनी शौर्य प्रदर्शन मेरा अभियान सैनी बलवान कार्यक्रम के तहत जनपद बिजनौर और आसपास जनपदों से आए सैनी समाज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस दौड़ भाला फेंक ऊंची कूद लम्बी कूद बॉडीबिल्डर ताइक्वांडो जैसे खेल कराए गए जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार सैनी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में लगभग 400 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश अध्यक्ष मास्टर अनिल सैनी ने अपने सर गर्वित संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय सैनी समाज मार्गदर्शन एवं एकता संघ का उद्देश्य है कि हमें अपने समाज की प्रतिभाओं को निखारना है इसी के तहत हम समय-समय पर शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं समाज के बच्चों को चाहिए कि वह शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना रुझान बढ़े ताकि समाज की प्रतिभा राष्ट्र पटेल पर पहुंचकर अपने माता-पिता एवं समाज का नाम रोशन कर सकें।

कार्यक्रम में समाज के अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया समाज सेवा के क्षेत्र में महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी बिजनौर के अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी इंजीनियर नरेंद्र सैनी कपिल सैनी डॉक्टर कुंतेश सैनी पत्रकार देवेंद्र सैनी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा शूरसेन सैनी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित करके किया गया कार्यक्रम का कुशल और सफल संचालन मोहित सैनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मास्टर राजपाल सैनी सैनी सभा के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह सैनी निजामतपुरा चंदन सिंह सैनी मास्टर बाल कारण सैनी करण सिंह सैनी प्रधान सुरेश सैनी वरिष्ठ पत्रकार मदनपाल सैनी श्रीमती सरिता सैनी हल्दौर नगर पालिका परिषद के चेयर पर्सन पति दीपक सैनी प्रशांत सैनी शुभम सैनी भूदेव कुमार सैनी डॉक्टर धर्मपाल सैनी अनु सैनी राजेश सैनी मास्टर हो राम सैनी चरण सिंह सैनी भान सिंह सैनी डॉक्टर कुंतेश सैनी राजवीर सैनी मास्टर क्षेत्रपाल सैनी सहित समाज के अनेक व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *