श्यामपुर पुलिस ने एक नाजायज चाकू सहित एक को किया गिरफ्तार*

ByDhan Singh Bist

Jan 10, 2024

श्यामपुर पुलिस ने एक नाजायज चाकू सहित एक को किया गिरफ्तार*

 *कब्जे से किया बरामद 01अवैध नाजायज चाकू*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार दिनांक 09.01.2024 को रात्रि के समय थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस कर्म0गणों को रात्रि के समय 01 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला। जिसको चैक करने पर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद हुआ। 

 

अभियुक्त के विरुद्ध थाना श्यामपुर हरिद्वार पर मु0अ0सं0 04/2024 धारा 25(1-ख)ख आर्म्स एक्ट बनाम शोभाराम पुत्र स्व0 हरीबहादुर निवासी अन्दरपीली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष पंजीकृत किया गया है। अभि0 को आज ही बाद आवश्यक कार्रवाई कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

 

 *गिरफ्तार अभियुक्त*  

 

शोभाराम पुत्र स्व0 हरीबहादुर निवासी अन्दरपीली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष।

 

 

*बरामदगी*

 01अदद नाजायज चाकू अवैध 

 

 

 *पुलिस टीम* 

1- ASI रणजीत सिंह चौहान 

2- का0 515 सन्दीप रावत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *