स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित
नांगल सोती (बिजनौर ) राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज नांगल सोती में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में युवोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम का संचालन खंड विद्यार्थी प्रमुख केशव जी द्वारा किया गया जिसमें कक्षा 9 से12 तक के सभी बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 9 क्लास में प्रथम स्थान निशांत राजपूत द्वितीय स्थान हृदयास तृतीय स्थान हिमानी को प्राप्त हुआ और कक्षा 10 में प्रथम स्थान सुजल द्वितीय स्थान तन्वी देशवाल और तृतीय स्थान मंतशा को प्राप्त हुआऔर कक्षा 11 में प्रथम स्थान सना परवीन द्वितीय स्थान अतुल और तृतीय स्थान राजवीर को प्राप्त हुआ कक्षा 12 में प्रथम स्थान ध्रुवी द्वितीय स्थान आयुष शर्मा और तृतीय स्थान पूजा को प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में सफल सभी बच्चों को केशव शरण जी उप प्रधानाचार्य, संघ संचालक सतपाल जी, मुख्य वक्ता गगन जी द्वारा स्वामी विवेकानंद का चित्र देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य श्री केशव शरण जी की गयी एवं मुख्य वक्ता गगन जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और बच्चों को उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया और आगामी परीक्षाओं के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया जहां दीपक सैनी, कौशल राणा, डॉक्टर भूपेंद्र, खंड कार्यवाह पंकज , विभाग प्रचारक प्रमुख विहिप सिंधुराज जी , खंड सेवा प्रमुख अतुल जी अवनीश जोशी जी व समस्त राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।