कांवड़ मेले में किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई- सीडीओ

ByDhan Singh Bist

Jun 19, 2023

कांवड़ मेले में किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई- सीडीओ

: सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जुटाई जानकारी

आर वी शर्मा। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने आगामी कांवड़ मेले को लेकर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने सभी को जताते हुए कहा कि अगर मेले में किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह ने कांवड़ मेले के सम्बन्ध में अब तक जारी किये दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य विकास अधिकारी ने एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों से अब तक कांवड़ मेले से सम्बन्धित की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। जल संस्थान के अधिकारियांें ने बताया कि टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है, तथा पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा। कांवड़ मेले के दौरान पानी की आपूर्ति में कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं आयेगी। जल संस्थान सीवर, नगर निगम के अधिकारियों ने कुल कितने शौचालय होंगे, उनमें से कितने मोबाइल शौचालय होंगे आदि के सम्बन्ध में विस्तार जानकारी दी। इस पर मुख्य विकास अधिकारियों कोे निर्देश दिये कि शौचालय आदि की सफाई व्यवस्था तथा उसमें पानी आदि की व्यवस्था चाक-चौबन्द होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बाद में अगर शिकायता आती है तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि जहां पर भी मेडिकल कैम्प लगाये जायेंगे, उसके आसपास पानी, शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि कांवड़ मेले के दौरान आवश्यक जो भी सेवायें हैं, उनके संचालन के लिये अलग से ट्रैफिक प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यक सेवायें बाधित न हों।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के अधिकतर पैच वर्क पूर्ण कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि हिल बाई पास पर कुछ झाड़ी कटान का काम एनओसी न मिलने के कारण नहीं हो पाया है, जिसे एनओसी मिलते ही दो दिन दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि विद्युत, टेलीकोम लोक निर्माण आदि कार्यदायी संस्थाओं के जितने भी अण्डर ग्राउण्ड कार्य चल रहे हैं, उन्हें 25 जून तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात किसी भी कार्यदायी संस्था को खुदाई आदि की इजाजत नहीं दी जायेगी।

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कहां-कहां पर प्रकाश व्यवस्था की जानी है, को चिह्नित कर लिया गया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चण्डीघाट चौक, नमामि गंगे घाट तथा रसियाबड़ में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बैठक में कांवड़ मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धी की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था, सिंचाई विभाग द्वारा घाटों की काई आदि हटाना, चेन व रेलिंग की मरम्मत आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने कांवड़ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी टैªैफिक सुश्री रेखा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनीष दत्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, ईई यूपीसीएल एस एस उस्मान, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, जीएमडीआईसी सुश्री पल्लवी गुप्ता, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, सचिव रेडक्रास डॉ नरेश चौधरी मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, ईओ सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *