कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रम

ByDhan Singh Bist

Jun 19, 2023

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रम

प्रमोद गिरीहरिद्वार के कांग्रेसजनों के आग्रह पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकप्रिय नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी के 52 वां जन्मदिवस पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के कार्यालय पर बड़े धूमधाम से के काट कर मनाया गया।

प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल जी ने कहा कि आज राहुल गांधी की लोकप्रियता भारतीय जनता पार्टी की सरकार से बर्दाश्त नहीं हो रही इसलिए उनको झूठे मामले में फंसा कर परेशान किया जा रहा है।कांग्रेस के कार्यकर्ता यह बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

पूर्वमहानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा राहुल गांधी बहुत ही सरल हृदय के व्यक्तित्व हैं और देश की प्रगति और उन्नति के लिए शुरू से कार्य कर रहे हैं परंतु वर्तमान केंद्र सरकार उनकी हर बात को विरोध में देखती है और हर समय उनके खिलाफ कोई ना कोई झूठा मामला बनाकर जनता को भ्रमित करती है।वह समय दूर नहीं अब जनता को केंद्र सरकार की असलियत का पता चल गया है और आने वाले समय में जनता केंद्र सरकार को उखाड़ने का कार्य करेगी।

मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रताप राणा व प्रदेश सचिव अनिल भास्कर ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश के ही नहीं परंतु विदेशों में भी लोकप्रिय हैं उनकी लोकप्रियता केंद्र सरकार से बर्दाश्त नहीं हो रही और केंद्र सरकार उनको बदनाम कर रही हैं तथा जो अपराधिक मामला है ही नहीं उसको जबरदस्ती अपराधिक मामला बनाया जा रहा है।इसको काग्रेसजन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व युवा अध्यक्ष रविश भटिजा,श्रमिक नेता श्यामसिंह,जिला महासचिव सपना सिंह,दिनेश पुंडीर,प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा,ई आकाश बिरला,पार्षद मेहरबान खान,पार्षद जफर अब्बासी,शुभम अग्रवाल,शैलेंद सिंह एडवोकेट,राजेंद्र श्रीवास्तव,राजेंद्र श्रीवास्तव,नवेज अंसारी,रचित अग्रवाल,जाशिद अंसारी,हरद्वारी लाल,बृजमोहन बड्थवाल,विरेंद्र भारद्वाज,महेंद्रगुप्ता,त्रिपाल शर्मा, अंकुर सैनी,मोहन राणाआदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *