शारदीय कॉंवड यात्रा का हाईवे पर हुआ आगाज।

ByDhan Singh Bist

Feb 22, 2024

शारदीय कॉंवड यात्रा की कॉवड़ का नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर धीरे धीरे से कॉवड़ यात्रा का शुभारंभ हो गया है। 

गुरुवार को हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर गैन्डीखाता के पास हाईवे पर चल रहे कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल चल रहे शिव भोले कें मत वाले दीवानों को देखकर हाईवे से आने जाने वाले वाहन में सवार यात्रियों द्वारा उनकी शिव भोले के नाम पर कड़ी भक्ति को देखकर वाहनों से चलते-चलते हर हर महादेव जय भोले की आदि नारे लगाते हुए जा रहे थे वही शिव भोले के नाम का जाप करते हुए चल रहे नजीबाबाद हरिद्वार हाईवे पर शारदीय कावड़ यात्रा का आगाज होता हुआ दिखाई दिया।

गुरुवार को दो बैकुंठी कावड़ में गंगाजल भर कर चल रहे शिव भक्तों की भक्ति का अंदाज़ इसी बात से लगाया जा सकता है की इन शिव भक्तों द्वारा रास्ते भर पैदल चलकर भी रास्ते के होटल व दुकानों से खानपान ना करना तथा संपूर्ण खाने पीने की व्यवस्था अपने साथ ही लेकर चल रहे हैं।

 शिव भोले के दीवानों द्वारा शिव भोले के नाम का जाप करते हुए जा रहे कॉंवर में गंगाजल भरकर धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे इनकी, बैकुंठी दोनों कॉंवरो को पैदल लेकर जा रहे जिसमें से एक कॉवर में 50 लीटर गंगाजल व दूसरी में 80 लीटर गंगाजल भरकर कांवड़ियों के जत्थे के राजेश जूगनू पारस दिनेशसोनू,राजा,भरतभोलो ने बताया उनके द्वारा बैकुंठी कांवर लेकर जाने का लगातार तीसरी पैदल यात्रा है उन्होंने बताया हरिद्वार से बैकुंठी कॉंवर में गंगाजल भरकर पैदलयात्रा कर रुद्रपुर पहुंचकर 8 मार्च को रुद्रपुर स्थित शिवालय में उनके द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा । 

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *